Maharajganj

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोल्हुई थाना क्षेत्र के मेन तिराहे पर गुरुवार की सुबह गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि तेज रफ्तार पिकअप घटना के बाद पलट गई। कोल्हुई कस्बा निवासी भुलोटन उम्र 55 वर्ष गुरुवार भोर में घर के सामने खड़े थे तभी गोरखपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार पिकअप यू0 पी0 57 ए टी 3425 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई lघटना के बाद पिकअप गाड़ी मौके पर ही पलट गई जिससे गाड़ी में बैठा चालक भी घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही चालक को इलाज के लिये भेजा गया। बताया जा रहा है चालक को नींद आने की वजह से यह घटना हुई । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।तहरीर मिली है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj Road accident : शादी समारोह से लौट रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत, बाइक चालक घायल